भारत-नेपाल के अधिकारी वाट्सेप ग्रुप के जरिए करेंगे जानकारी साझा

महेंद्रनगर कंचनपुर में हुई भारत-नेपाल सीमा समन्वय की बैठक
नशे के खिलाफ भी संयुक्त रूप से होगी कारगर पहल
लोकसभा मतदान से 72 घंटे पहले होगी सील
देवभूमि टुडे
चंपावत/महेंद्रनगर। भारत और नेपाल दोनों देश सीमा पर गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने में सहयोग करेंगे। इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों देशों की सीमा मतदान तिथि से 72 घंटे पहले सील कर दी जाएगी। मतदान दिवस को अति आवश्कीय सेवाओं के लिए टनकपुर के एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ताकि नेपाल में स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिए विशेष पास जारी हो सके।
नेपाल के महेंद्रनगर कंचनपुर में 13 मार्च को हुई भारत-नेपाल सीमा समन्वय की चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे और नेपाल कंचनपुर के सीडीओ (मुख्य जिलाधिकारी) गोपाल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेपाल के अधिकारियों ने कहा कि भारत के लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। वाट्सेप ग्रुप के जरिए दोनों जिलों के अधिकारी सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे। सीमावर्ती जिलों कंचनपुर और चंपावत ने नशे के खिलाफ दोनों तरफ का प्रशासन आपसी समन्वय से काम करेगा।
भारतीय वोटर आईकार्ड रखने वाले नेपाली नागरिकों, नशीली दावाओं, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी, मानव तस्करी और जघन्य अपराधों के मामले, स्थानीय कानून व्यवस्था सहित अधिकांश मामलों में सहयोग करने पर सहमति बनी। दोनों देशों के बीच एजेंसियों के बीच समन्वय, पेड़ों की अवैध कटाई, शारदा नदी के भूमि कटाव से वन भूमि की सुरक्षा, भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा, टनकपुर बैराज रखरखाव संबंधी मुद्दे, काली नदी में रिवर राफ्टिंग और अन्य साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, निचले इलाकों और तटबंधों की सुरक्षा के लिए शारदा नदी ड्रेंजिंग/प्रशिक्षण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, सीओ शिवराज सिंह राणा, 57वीं वाहिनी कमांडेंट सितारगंज बी मनोहर, पंचम वाहिनी के कमांडेंट एके सिंह, एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजिल व्यास, उप्र सिंचाई विभाग बनबसा के एसडीओ प्रशांत वर्मा, चंपावत डिवीजन के एसडीओ आरके यादव, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ आदि मौजूद थे। जबकि नेपाल की ओर से एसपी चक्रराज जोशी, सहायक सीडीओ धर्मराज जोशी, एसपीएपीएफ खगेंद्र बहादुर चंद, डिप्टी इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टर नरेंद्र बहादुर बम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर महाकाली इरिगेशन कुशाग्र शेरपा, सीनियर कंजर्वेशन ऑफिसर प्रमोद भट्टराई, कस्टम ऑफिसर राजन बाबू, डीएफओ भीम प्रसाद, डीएसपी एपीएफ रामेश्वर श्रेष्ठ आदि मौजूद थे। भारत और नेपाल के बीच पांच (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम) राज्यों से 1770 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

error: Content is protected !!