क्राइम कंट्रोल:
छह लाख से अधिक के आभूषण और ऐपल के साथ पुलिस ने दबोचा
लोहाघाट में अलमारी का ताला तोड़ 29 दिसंबर को हुई थी चोरी
देवभूमि टुडे
चंंपावत। मां के लाखों रुपयों के गहने और अन्य आभूषण की चोरी में पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपित कुंभार ने बताया कि पुलिस ने वादिनी की आरोपी बेटी से छह लाख रुपये के गहने, सोने-चांदी के आभूषण के अलावा एक ऐपल मोबाइल फोन बरामद किया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी महिला को लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह भेज दिया है।
लोहाघाट के डैसली गांव की पुष्पा देवी का कहना था कि घर की अलमारी का ताला तोड़ गहनों की चोरी हुई है। इस चोरी की तहरीर 29 दिसंबर 2023 को लोहाघाट थाने में दर्ज कराई गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की गई थी। सर्विलांस और खुफिया नेटवर्क ने सोमवार को चोरी का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने चोरी के आरोप में पुष्पा देवी की बेटी निशा बिष्ट (28) पत्नी परमजीत सिंह निवासी रुद्र्रपुर को डैसली क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पीली धातु के दो झुमकेदार कुंडल, पीली धातु का एक हार, पीली धातु के कान के एक जोड़ी झुमके, पीली धातु की तीन अंगूठियां, पीली धातु का एक मंगलसूत्र, पीली धातु के कान के दो छोटे टॉप्स, पीली धातु की एक मरदाना चैन और सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद हुई है। बरामद आभूषण की कीमत छह लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक ऐपल मोबाइल फोन बरामद हुआ है। लोहाघाट के थाानाध्यक्ष सुरेंद्र कोरंगा, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में खुलाासा करने वाली टीम में दरोगा हेमंत सिंह कठायत, विनोद राणा, सीमा यादव, गिरीश भट्ट, अशोक वर्मा शामिल थे। एसपी का कहना है कि चंपावत के सीओ बीसी पंत ने केस का बेहतरीन तरीके से सुपरविजन किया है। इसलिए उन्हें और पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।