सील बरयूड़ी गांव के 84 साल के शेर सिंह के साथ हुई ठगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। बाराकोट ब्लॉक के सील बरयूडी गांव के एक बुजुर्ग ने कई महीने बचत कर तीन हजार रुपये एकत्र किए। लेकिन इस रकम को एक ठग ले उड़ा। कान की मशीन के लिए चंपावत आए बुजुर्ग के साथ ये वाकया हुआ।
सील बरयूड़ी गांव के 84 साल के शेर सिंह को सुनने की दिक्कत है। इसके लिए उन्हें कान की मशीन चाहिए थी। वे दो मार्च को मशीन के लिए चंपावत के सरकारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल से कुछ फासले पर उनसे किसी व्यक्ति ने आने का कारण पूछा। जब कान की मशीन की जरूरत की जानकारी मिली, तो उस ठग ने बुजुर्ग से एक हजार रुपये मांगे और तीन मार्च को आने को कहा। बुजुर्ग रविवार को फिर अस्पताल के पास पहुंचा, तो वहीं ठग फिर टकराया और अब दो हजार रुपये मांगे। बुजुर्ग शेर सिंह का कहना है कि उसने यह रकम भी उस व्यक्ति को दे दी। चार मार्च को मशीन मिलनी थी, लेकिन वह व्यक्ति नहीं मिला। बुजुर्ग का कहना है कि जब अस्पताल पता किया, तो उसे अपने साथ ठगी की भनक लगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसमें किसी लाभार्थी से मशीन के लिए शुल्क लिया जाता हो। चूकि यह मामला अस्पताल परिसर का नहीं है, ऐसे में बुजुर्ग से ठगी करने वाले का पता अस्पताल प्रशासन नहीं लगा सकता है।