बीच बचाव करने गए बुजुर्ग पर हुआ हमला…4 हमलावरों पर केस

हमले में जख्मी गंगा सिंह का बरेली में चल रहा है इलाज
टनकपुर के पास के बस्टिया गांव के पास की घटना
देवभूमि टुडे
टनकपुर/चंपावत। टनकपुर से लगे एक गांव में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति पर हमला कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगा है। चोटिल व्यक्ति का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर पर टनकपुर कोतवाली पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर से 7 किलोमीटर दूर बस्टिया गांव में अर्जुन उर्फ बन्न, राहुल निवासी बस्टिया, संदीप निवासी चूका और दीपांशु पांडेय निवासी टनकपुर के बीच 21 जुलाई को किसी बात पर विवाद हो गया था। इसी दौरान बस्टिया की एक दुकान के पास सड़क पर बैठे गंगा सिंह विवाद होता देखकर बीच बचाव के लिए वहां पर गए, तो उन पर हमला कर दिया। जख्मी गंगा सिंह को टनकपुर अस्पताल के बाद खटीमा सरकारी अस्पताल और फिर 23 जुलाई को बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाजुक हालत के चलते गंगा सिंह के बेटे संजय सिंह धौनी ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों (अर्जुन उर्फ बन्न, राहुल, संदीप और दीपांशु पांडेय) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!