सुरक्षित बरामदगी के बाद बालिका को परिजनों को सौंपा
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा क्षेत्र से गुमशुदा एक नाबालिग बालिका को बिहार से बरामद करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। बालिका को परिजनों के सुपुद्र्ध कर दिया गया है।
मार्च में बनबसा क्षेत्र से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की परिजनों को बिना बताए कही चली गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब नाबालिक लड़की का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने बनबसा पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना बनबसा में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। क्षेत्र में गहन चेकिंग अभियान चलाते हुए खोजबीन शुरू की गई। साथ ही डीसीआरबी के जरिए सरहदीय जिलों और राज्यों को पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से सूचना भेजी गई। सर्विलांस सेल व साइबर सेल चंपावत के माध्यम से भी तकनीकी सहायता व जानकारी एकत्र की गई।
लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के बाद मोबाइल सर्विलांस की मदद से नाबालिक लड़की को ट्रेस किया गया। नाबालिग लड़की के थाना भितवा, बिहार में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम वहां भेज गुमशुदा बालिका को सुरक्षित बरामद किया गया। नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया गया है। उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी के नेतृत्व में खुलासा करने वाली टीम में एसओजी के उमेश राज, ललित कुमार और हेड कान्स्टेबल सीमा यादव शामिल थे।