बिजली चोरी के आरोपियों पर गिरी बिजली! पांच उपभोक्ताओं पर आज दर्ज होगा मुकदमा बनबसा क्षेत्र के फागपुर क्षेत्र में विजिलेंस और विभागीय छापों के बाद हुई कार्रवाई अधिकांश मामलों में मीटर से पहले कट लगाकर हो रही थी चोरी


देवभूमि टूडे
चंपावत। चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में विजिलेंस और ऊर्जा निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को हुई छापामार कार्रवाई में पांच उपभोक्ता बिजली चोरी करते दबोचे गए। यूपीसीए के चंपावत डिवीजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि 12 उपभोक्ताओं के संयोजन को चेक किया गया, इनमें से पांच उपभोक्ताओं ने मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे
विजिलेंस के सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्या, टनकपुर के उप खंड अभियंता मयंक भट्ट के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में ये चोरी पकड़ी गई। एसडीओ भट्ट ने बताया कि देवेंद्र प्रसाद पुत्र उमा राम, गणेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बहादुर सिंह, प्रेम बहादुर चंद पुत्र त्रिलोकी चंद के अलावा दिले राम के दो पुत्र जगदीश प्रसाद और होशियार कृपाल बिजली की चोरी करते पाए गए। एसडीओ ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत बृहस्पति को बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभियान में बनबसा के जूनियर इंजीनियर संजय राणा और अन्य बिजली कर्मी भी साथ थे। ऊर्जा निगम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं सूत्र बताते हैं कि बिजली चोरी कर उपयोग करने वाले मीटर ठीक करने में जुट गए हैं। अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि बिजली चोरी पर लगाम कसने के लिए छापामार अभियान जारी रहेगा।

error: Content is protected !!