बदरंग हुआ होली का रंग… चंपावत में नदी में डूबने से नाबालिग की मौत

गुजरात से पिछले हफ्ते ही छुट्टी में आया था दीपक
चंपावत के सिन्यासी गांव का दीपक अपने भाई और साथियों के साथ चल्थी की लधिया नदी में नहाने गया था
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। ऐन होली के रंग पडऩे के दिन एक परिवार में मातम पसर गया। चंपावत से 39 किलोमीटर दूर चल्थी की लधिया नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। गुजरात के एक निजी होटल में काम करने वाला किशोर एक सप्ताह पूर्व ही वापस घर आया था। इस वाकये से परिवार में मातम पसर गया। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक चंपावत के गांव सिन्याड़ी का रहने वाला 17 साल का दीपक सिंह बोहरा अपने भाई और कुछ साथियों के साथ 20 मार्च को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से 39 किलोमीटर दूर चल्थी की लधिया नदी में नहा रहा था। इसी दौरान पास में नदी में नहा रहा दीपक अनियंत्रित होकर बह गया। पता चलने पर भाई और अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास किया,। लेकिन वे दीपक को नहीं बचा सके। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चल्थी पुलिस के जवानों ने दीपक को निकाल कर तुरंत टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. मोहम्मद उमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दीपक की मौत हो गई थी। नाबालिग के भाई गणेश ने बताया कि दीपक गुजरात में एक निजी होटल में काम करता था और पिछले सप्ताह ही छुट्टी में घर आया था। मृतक दीपक के पिता मान सिंह बोहरा और बड़ा भाई सिन्याड़ी में ही दुकान चलाते हैं। जबकि मां गृहणी हैं। दरोगा बीएस बिष्ट ने बताया कि दीपक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!