देवभूमि टुडे
चंपावत। लगातार दूसरे दिन यानी पांच फरवरी को मौसम की आंख मिचौली जारी रही। आसमान में छाए बादलों के बीच बूंदाबांदी से ठंड में खूब इजाफा हुआ। तापमान दो डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया।
चार फरवरी को एक मिलीमीटर बारिश हुई, तो पांच फरवरी को बारिश का आकड़ा बढ़कर डेढ़ मिलीमीटर तक पहुंच गया। बारिश की मात्रा और वेग दोनों कम जरूर थे, लेकिन खेत से लेकर इंसानी सेहत के लिए बारिश मुफीद मानी जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि बारिश से सूखी ठंड से होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी। लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव करने के लिए सभी एहतियात बरतने की नसीहत दी है।