बकोड़ा को रोड से जोड़ने के लिए तेजी से होगी कवायद:DM

जिलाधिकारी मनीष कुमार रोडविहीन गांव पहुंचे, चंपावत की ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा सहित कई प्रतिनिधि भी साथ थे
सीम-चूका से लिंक मार्ग निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के वन विभाग, हेलीपैड की संभावनाओं के सर्वे के निर्देश, हर 15 दिन में बकोड़ा मेें लगेगा शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। DM मनीष कुमार ने कहा कि आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए बकोड़ा जैसे दूरस्थ गांवों में बुनियादी सुविधाएं सीएम समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से पहुंचाया जाएगा। आज 20 सितंबर को रोड विहीन बकोड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चंपावत की क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला बोहरा की मौजूदगी में हुए जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ये बातें कही। कहा कि सड़क की सुविधा से जोड़ने के लिए सभी अड़चनों को तेजी से दूर किया जाएगा। बकोड़ा को रोड से जोड़ने के लिए अब तक की प्रगति की जानकारी ग्रामीणों को दी। PMGSY ने इसी माह मंच-बकोड़ा-मोस्टा की 19 किमी लंबी रोड का सर्वे किया है। DM ने इस सड़क में तेजी से प्रक्रिया आगे बढ़ाने के साथ ही बकोड़ा को सीम-चूका से लिंक मार्ग निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के वन विभाग को निर्देश दिए।
10 किलोमीटर पैदल मार्ग पर चल बकोड़ा पहुंचे DM ने गांव और आसपास के गांवों के लोगों को आपात स्थिति में हेली सेवा उपलब्ध कराने के लिए हेलीपैड बनाने की संभावना तलाशने के लिए लोनिवि के अधिशासी अभियंता एमसी पलडिय़ा को निर्देश दिए। ग्रामीणों के आग्रह पर डीएम ने बकोड़ा गांव को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमांत गांवों को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार और आजीविका के अवसरों से जोडऩा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। DM ने सभी विभागाध्यक्षों को बकोड़ा में हर 15 दिनों के अंतराल पर विभागवार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 70 ग्रामीणों का इलाज हुआ। वहीं पशुपालन विभाग ने 45 मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, ग्राम प्रधान रवींद्र रावत, पूर्व BDC सदस्य कमल रावत, दिनेश सिंह बोहरा, पूर्व ग्राम प्रधान दान सिंह बोहरा, BJP जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, ADM जयवर्धन शर्मा, सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। DM मनीष कुमार दो साल में बकोड़ा जाने वाले दूसरे DM हैं। उनसे पूर्व नवंबर 2023 में तत्कालीन DM नवनीत पांडेय ने बकोड़ा जाकर लोगों की समस्याओं को सुना था।

error: Content is protected !!