20 मार्च तक बनाने हैं 1.23 लाख आयुष्मान कार्ड
देवभूमि टुडे
चंपावत। आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति को स्पीड देने के लिए सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत फरवरी से शुरू कर दी जाएगी। लेकिन पहले चरण में जिले के 350 गल्ले की दुकानों में से चुनींदा दुकानों में ही कार्ड बनाए जाएंगे। इनके नतीजों के आधार पर इसे विस्तार दिया जाएगा। इसके लिए ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, सीएमओ से समन्वय बनाकर पूर्ति विभाग कार्रवाई करेगा। कलक्ट्रेट में बुधवार को हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य 20 मार्च तक हर हाल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पहले से निर्धारित केंद्रों के अलावा सस्ते गल्ले की दुकानों में कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
जिला पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया हर गोदाम के अंतर्गत आने वाली पांच-पांच दुकानों में शुरू की जाएगी। जिले में टनकपुर, चंपावत, मंच, लोहाघाट, धूनाघाट और बाराकोट में खाद्यान्न गोदाम हैं। इन स्थानों की कामयाबी और जरूरत के मद्देनजर इसे विस्तार दिया जाएगा। निर्धारित तिथि तक जिले के सभी ढाई लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का दावा किया गया है। इस वक्त 1.27 लाख आयुष्मान कार्ड ही बने हैं। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।