वन महोत्सव…Plant a Tree Secure our Future Theme

पूर्णागिरि क्षेत्र में वन महोत्सव अभियान 7 जुलाई तक चलेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। वन विभाग 7 जुलाई तक वन महोत्सव चलाएगा। बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के निर्देशानुसार आज 4 जुलाई को पूर्णागिरि अनुभाग के अंतर्गत पूर्णागिरि बीट में सुलभ इंटरनेशनल संस्था और वन विभाग ने वन महोत्सव मनाया गया। वन अधिकारियों ने कहा कि इसके जरिए लोगों को भी पौधारोपण और वनों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्लांट ए ट्री स्क्ूयर अवर फ्यूचर थीम है। कार्यक्रम में ग्रामवासियों को वनों के महत्व की जानकारी दी गई। वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पूर्णागिरि धाम के अनुभाग अधिकारी रोहित चौहान, वन बीट अधिकारी राकेश गिरी, भरत सिंह के अलावा सुलभ इंटरनेशनल संस्था के विनीत, अनमोल, सुशील, मुकेश, रमेश, सुनील आदि मौजूद थे।




error: Content is protected !!