ग्रामीणों ने हर घर नल-हर घर जल योजना से जोडऩे की मांग की, डीएम को ज्ञापन दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत विकासखंड के ग्राम पंचायत खटोली तल्ली में पेयजल लाइन के बाद भी लोग पानी और पानी के कनेक्शन को तरस रहे हैं। इसे लेकर 21 फरवरी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल मंत्री प्रवीण सिंह बुराठी के नेतृत्व में गांव के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से शिकायत की। ज्ञापन सौंप गांव के छूटे तोकों को पेयजल योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणाधीन पेयजल लाइन से आढुंग, बुंगा, धूरा, बर्मा, ढींग, डोबरा सहित कई तोकों के लोगों को पेयजल कनेक्शन नहीं मिल रहा है। इस वजह से गांव के काफी लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। कनेक्शन देने के लिए आग्रह करने के बावजूद संयोजन नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। थकहार कर ग्रामीणों ने अब डीएम से संयोजन दिलवाने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में मदन सिंह, मान सिंह, पान सिंह, रघुवर सिंह, मुनीम राम, श्याम सिंह, कृष्ण सिंह, हयात सिंह, उमेद सिंह, स्वरूप सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। डीएम नवनीत पांडे ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं।