पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों के समर्थन में किया मौन उपवास

देहरादून के गांधी पार्क में बड़ी संख्या में जुटे थे कांग्रेस कार्यकर्ता
विस्थापितों के दर्द को उठाने के साथ उपवास से सियासी लाभ की चाहत में कांग्रेस
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत टिहरी विस्थापितों के समर्थन में आगे आए हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने देहरादून के गांधी पार्क में बांध विस्थापितों के पक्ष में मौन उपवास कर आवाज उठाई। दावा किया कि कांग्रेस विस्थापितों की लड़ाई लड़ेगी। रावत के नेतृत्व में देहरादून में बड़ी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास में जुटे थे। गौरतलब है कि टिहरी में बांध बनने से प्रभावित लोग लंबे समय से विस्थापन को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। टिहरी बांध प्रभावित संघर्ष समिति विस्थापन के अलावा परिसंपत्तियों के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
अब यह मुद्दा कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है। कांग्रेस समर्थन कर एक तरफ विस्थापितों के दर्द को उठा रही है, तो दूसरी ओर ऐसा कर वह लोकसभा चुनाव में इस तबके की सहानुभूति पाने की भी कोशिश कर रही है।

error: Content is protected !!