




टनकपुर में तैयारी बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने तैयारियों की समीक्षा की
पूर्णागिरि मेला 26 मार्च से 15 जून तक चलेगा
सुरक्षा के लिए पीआरडी और होमगार्ड के 100 जवान तैनात होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम मेले की सुरक्षा के मद्देनजर प्रांतीय रक्षक दल और होमगाड्र्स के 50-50 जवान मेला क्षेत्र में तैनात होंगे। पांच मार्च को टनकपुर तहसील सभागार में हुई बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि अधिकांश तैयारियां पूरी हो गई हैं और जो तैयारी रह गए हैं, उन्हें हर हाल में एक सप्ताह में पूरा कर लें। एसपी अजय गणपति कुंभार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस बार पुलिस बल की अन्य जिलों से कम उपलब्धता होगी। इसके चलते होमगार्ड और पीआरडी से अधिक संख्या में जवान देने को कहा गया। साथ ही मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी सुरक्षा व्यवस्था में मदद करेंगे।
मां पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 26 मार्च से 15 जून तक यानी 82 दिनों तक चलेगा। 13 साल बाद मेले का आयोजन फिर से जिला पंचायत कर रहा है। मेले में एनएचपीसी सीएसआर से मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य विभाग तीन एंबुलेंस के अलावा दिल के रोगियों को तत्काल मदद के लिए व्यवस्था करेगा। चलाता फिरता एटीएम के अलावा सचल मोबाइल नेटवर्किंग की व्यवस्था पहली बार मेला क्षेत्र में होगी। मंंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने कहा कि समिति मेले की व्यवस्था में सभी तरह से सहयोग करेगी।
बैठक में मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी, मेला अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, सीओ शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, जीएम पवन मेहरा, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडे, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे, मोहन पांडे, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज कठायत, विधायक प्रतिनधि दीपक चंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

