पूर्णागिरि धाम मेला… श्रद्धालुओं की आस्था है सर्वोच्च प्राथमिकता: ज्योति राय


जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मेला मद जिला निधि से निर्मित टिन शेड का लोकार्पण
टीआरसी के पुनर्निर्माण के बाद अब भैरव मंदिर के पास 11.69 लाख रुपये से निर्मित टिन शेड में बनेगा सुरक्षा बलों का बसेरा
डीएम पांच मार्च को करेंगे मेले की तैयारियों की समीक्षा
देवभूमि टुडे
चंपावत/मां पूर्णागिरि धाम। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि मां पूर्णागिरि धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का जिला पंचायत पूरा ध्यान रखेगा। उन्हें बेेहतरीन सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चार मार्च को अध्यक्ष ने मेला मद जिला निधि 2023-24 के अंतर्गत पूर्णागिरि धाम के भैरव मंदिर के समीप 11.69 लाख रुपये से निर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने अध्यक्ष ज्योति राय का स्वागत किया और मेले के आयोजन में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। पूर्णागिरि धाम का सरकारी मेला 26 मार्च से 15 जून तक चलेगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। डीएम नवनीत पांडे टनकपुर में मेले की तैयारियों की पांच मार्च को समीक्षा करेंगे।
वर्ष 2010 के बाद अब मेले की कमान फिर से जिला पंचायत को मिली है। मेला अधिकारी जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया कि पर्यटक आवास गृह के नए निर्माण की वजह से मेला ड्यूटी में आने वाले सुरक्षा बलों के विश्राम के लिए भैरव मंदिर के पास निर्मित दोनों टिन शेड का उपयोग किया जाएगा। 5.66 लाख रुपये की लागत से पंचायतघर के प्रथम तल में टिन शेड और 6.03 लाख रुपये से भैरव मंदिर के पास एएनएम सेंटर के प्रथम तल में टिन शेड का निर्माण कराया गया है। लोकार्पण अवसर पर सेलागाड़ (पूर्णागिरि) की ग्राम प्रधान मंजू पांडे, सांसद अजय टम्टा के प्रतिनिधि प्रकाश राय, मंदिर समिति के सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, पूर्व अध्यक्ष पंडित भुवन पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि शंकर पांडे, मनोज पांडे, मोहन पांडे, जगदीश तिवारी, नेत्र बल्लभ तिवारी के अलावा सहायक मेला अधिकारी विजय उप्रेती, जिला पंचायत के अभियंता अनिल रावत, जूनियर इंजीनियर संतोष चंद्र आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!