चंपावत। पूर्णागिरि धाम में वाहनों की पार्किंग से चंपावत की जिला पंचायत की 1.18 करोड़ रुपये की आय होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद सोमवार को जिला पंचायत में ठेके की प्रक्रिया संपन्न हुई। 26 मार्च से शुरू होने वाले सरकारी मेलावधि से एक साल तक के लिए होने वाला ठेका एक करोड़ 28 हजार रुपये में उठा, लेकिन इस राशि में 18 प्रतिशत जीएसटी के बाद ये रकम बढ़कर 1.19 करोड़ हो जाएगी। ये रकम साल 2023 की अपेक्षा 17.67 लाख रुपये ज्यादा है।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया कि वाहन पार्किंग के ठेके से पंचायत को इस बार 17.55 प्रतिशत राशि अधिक मिलेगी। पिछले साल तक दो पार्किंग हल्का वाहन के लिए भैरव मंदिर और भारी वाहन के लिए बूम में पार्किंग के दो अलग-अलग ठेके होते थे, लेकिन इस बार ये दोनों ठेके एक साथ किए गए हैं। एक साल के लिए वाहन पार्किंग का यह ठेका टनकपुर के ऊचौलीगोठ गांव के आनंद सिंह महर को मिला है। निविदा में पांच ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन दो निविदा प्रपत्र तकनीकी आधार पर निरस्त हो गए। वाहनों के पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। छोटे वाहनों से 150 और बड़े वाहनों से 170 रुपये लिए जाएंगे। निविदा प्रक्रिया अपर मुख्य अधिकारी के अलावा सहायक कोषाधिकारी गणेश चौथिया, जिला पंचायत के वित्त परामर्शदाता हिमांशु मठपाल और प्रशासनिक अधिकारी विजय उप्रेती की देखरेख में संपन्न हुई।