लोहाघाट के आदर्शनगर क्षेत्र से 27 जनवरी को बरामद हुई थी देवदार की लकडिय़ां
28 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
पूछताछ के बाद पहली फरवरी को एक अधिकारी के चालक तरुण जोशी को बनाया गया आरोपी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के आदर्श कलोनी भेडख़ान मोहल्ले में देवदार के आठ पेड़ों को काटने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के बाद एक आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर देवदार की कुछ और लकड़ी भी बरामद हुई है। आरोपी एक अधिकारी का संविदा चालक है।
लोगों की शिकायत पर 27 जनवरी को मौके पर पहुंची राजस्व और वन विभाग की टीम ने देवदार के आठ पेड़ काटे जाने की पुष्टि की है। इनके खूंट भी मौके पर पाए गए थे। साथ ही पास में ही एक मकान से देवदार के 12 गिल्टे और पेड़ काटने वाली मशीन भी बरामद हुई थी। खूंटों में आग लगाकर सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई थी। एक दिन बाद 28 जनवरी को राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया की तहरीर पर लोहाघाट में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसपी अजय गणपति कुंभार की सख्ताई के बाद बुधवार से लोहाघाट पुलिस हरकत में आई। एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि बुधवार को जिस घर और आंगन के पास लकडिय़ां बरामद हुई, उस व्यक्ति से पूछताछ की गई। जांच अधिकारी एएसआई धर्मेंद्र कुमार की पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने अज्ञात आरोपी के स्थान पर तरुण जोशी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी तरुण जोशी संविदा में एक अधिकारी का चालक है।