पर्यावरण मित्रों की समस्याओं का त्वरित हल करें अफसर: मकवाना

उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने टनकपुर पालिका सभागार मे पर्यावरण मित्रों की समस्याएं सुनीं
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने टनकपुर नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मियों और पर्यावरण मित्रों से संवाद कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने टनकपुर, चंपावत और बनबसा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ईपीएफ, वर्दी, चिकित्सा सुविधा और उचित वेतनमान जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई कर्मियों को मानवीय गरिमा के अनुरूप सुविधाएं और सम्मान मिलना चाहिए। मकवाना ने नमस्ते योजना के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को मैन्युल स्कैवेंजर्स के रूप में पंजीकृत कराने के निर्देश दिए, ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा और बीमा कवर जैसी सेवाओं को समयबद्ध उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्ति, समाज कल्याण विभाग और जल संस्थान को निर्देश दिए कि वे सफाई कर्मियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थी किट एवं सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराएं।
बैठक में बनबसा नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा देवी, चंपावत के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी, टनकपुर के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, बनबसा के ईओ दीपचंद बुढ़लाकोटी, जल संस्थान के सहायक अभियंता बहादुर सिंह, टनकपुर उप जिला अस्पतताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक घनश्याम तिवारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेश पांडेय, देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार वाल्मीकि, आयोग की सदस्य मुन्नी देवी, वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व पर्यावरण मित्र मौजूद थे।

error: Content is protected !!