
बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे हैं विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। बनबसा नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। 13 जुलाई को पर्यावरण मित्रों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने ईओ को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया था, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है। शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर ने कहा कि पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति, मानदेय का सीधा भुगतान, PF व ESI मे कटौती, चालक व परिचालक की भर्ती, पर्यावरण मित्रों को आवास, रूके हुए वेतन का भुगतान आदि शामिल हैं। कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक पर्यावरण मित्र हड़ताल पर रहेंगे । विरोध जताने वाले अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, महामंत्री अमन कुमार, प्रचार मंत्री राजाराम, संगठन मंत्री ओमपाल बाल्मीकि, महेंद्र पाल, नन्हे लाल, विजयपाल, राजपाल, सुनील सोनी, सोनू, लक्ष्मी, अर्जुन, निखिल, अमरपाल, राजन, नीरज, मिथिलेश, नीलम, रजनी, कमलेश, सानू आदि पर्यावरण मित्र शामिल थे।


