चंपावत जिले की अन्य निकायों में मिल रही परिवार रजिस्टर की नकल लेकिन लोहाघाट शहर में नहीं
पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में नागरिकों ने प्रदर्शन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट नगर क्षेत्र में लोगों को परिवार रजिस्टर पाने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। परिवार रजिस्टर मिलने में आ रही अड़चन से नाराज लोगों ने 26 फरवरी को पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान न होने पर आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। लोहाघाट में तो परिवार रजिस्टर की नकल नहीं मिल रही है, जबकि चंपावत जिले की अन्य निकायों में परिवार रजिस्टर की नकल मिल रही है।
नागरिकों का कहना है कि कुछ समय पहले तक नगर पालिका में परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से मिल जाती थी, लेकिन अब परिवार रजिस्टर की नकल देने में पालिका आनाकानी कर रही है। लोगों का कहना है कि परिवार रजिस्टर की नकल युवाओं को पासपोर्ट बनाने, राशन कार्ड बनाने सहित कई काम के लिए जरूरी हो रहा है।
बताया गया कि नगर पालिका ने कुछ समय पूर्व कतिपय शर्तों के साथ परिवार रजिस्टर की नकल देने में हामी भर दी थी, लेकिन अब फिर से पालिका आनकानी कर रही है। पूर्व अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि इसे लेकर कई बार पालिका के प्रशासक और ईओ से कई बार गुहार लगा दी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अधिशासी अधिकारी प्रियंका रेंकवाल ने बताया कि परिवार रजिस्टर नगर क्षेत्रों के लिए नहीं है। पालिका में परिवार रजिस्टर भी नहीं है। उनका कहना है कि इसे लेकर पालिका के प्रशासक से वार्ता की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में राजू मुरारी, आशीष राय, विमल थापा, मनोज राय, प्रकाश राय आदि शामिल थे।