दस लाख रुपये मूल्य के 101 गुटके हुए बरामद
गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले का मामला
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। गढ़वाल मंडल के टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र से दस लाख रुपये की अवैध लकड़ी पुलिस ने बरामद की है। जाजल चौकी पर तलाशी के दौरान पकड़ी गई ये लकड़ी एक पिकअप से बरामद हुई है। बरामद लकड़ी वन विभाग के सुपुद्र्ध करने के अलावा पुलिस ने पिकअप में सवार चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
काजल की लकड़ी के 101 गुटके बरामद हुए। बरामद लकड़ी की कीमत दस लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट का कहना है कि नेपाल के हुंगला जिले के गोठी गांव का दिल बहादुर, कालीकोट जिले के ग्राम सुबोकालिया का राजेंद्र बहादुर, लंकराज शाही और टिहरी जिले के घनसाली निवासी कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घनसाली के जंगल से काटी गई इस लकड़ी को बेचने के लिए ले जा रहे थे।