पंचेश्वर कोतवाली में महिला कर्मियों को मिली स्मार्ट बैरक की सुविधा


एसपी अजय गणपति कुंभार ने किया बैरक का शुभारंभ

मुआयने के दौरान आपदा उपकरणों को तैयार दशा में रखने के पंचेश्वर कोतवाली को निर्देश दिए
ग्राम प्रहरियों को जैकेट भी वितरित किए
देवभूमि टुडे
चंपावत/पंचेश्वर। पंचेश्वर कोतवाली की महिला पुलिस कर्मियों को अब स्मार्ट बैरक की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को इस बैरक का पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने रिबन काट कर उद्घाटन किया। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में पुलिस जवानों के रहन-सहन को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लए पुलिस बैरक, मैस और कार्यालयों का उच्चीकरण किया जा रहा है। एसपी ने पंचेश्वर के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह को बैरक और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई को बनाने के निर्देश दिए।
बाद में एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों के सम्मेलन में उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया। एसपी कुंभार ने कोतवाली के कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरण, दंगा नियंत्रण शस्त्र, टियर गेस, सीसीटीनएस, लावारिस माल, वाहन आदि का मुआयना किया। आपदा उपकरणों को तैयार दशा में रखने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अपडेट करने, शस्त्रों के साथ थाना परिसर की नियमित सफाई, हर सप्ताह शस्त्राभ्यास कराने के अलावा लावारिस माल और वाहनों का निस्तारण करने की हिदायत दी। इस मौके पर एसपी ने ठंड से बचाव के लिए ग्राम प्रहरियो को जैकेट भी वितरित की।

error: Content is protected !!