

जिला पंचायत सदस्य के लिए 1 नामांकन पत्र
ग्राम प्रधान में 41, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में 9 और ग्राम पंचायत सदस्यों में 2 प्रत्याशियों ने किए पर्चें दाखिला
5 जुलाई शाम 3 बजे तक खरीदे जा सकेंगे नामांकन पत्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिला पंचायत के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा ने बताया कि पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र भरा गया। रायकोट कुंवर सीट से लोहाघाट की पूर्व ब्लॉक प्रमुख उषा देवी ने पर्चा भरा। चंपावत में जिला पंचायत की कुल 15 सीटें हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत सीटों पर भी नामांकन हुए हैं। चंपावत के निर्वाचन अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि चंपावत क्षेत्र पंचायत के सदस्य पदों के लिए 6, ग्राम प्रधान के लिए 27 और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 2 नामांकन भरे गए। लोहाघाट की निर्वाचन अधिकारी विम्मी जोशी ने बताया कि लोहाघाट में कुल 8 नामांकन पत्र भरे गए। पाटी के निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदन प्रसाद के मुुताबिक पाटी में प्रधान के लिए 4 और बीडीसी सदस्य के लिए 2 तथा बाराकोट के निर्वाचन अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि सबसे छोटे क्षेत्र पंचायत बाराकोट में ग्राम प्रधान के लिए 3 नामांकन पत्र भरे गए।
चंपावत जिले में 2747 (जिला पंचायत सदस्यों की 15, चारों विकासखंडों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कुल 134, ग्राम प्रधानों की 312 और ग्राम पंचायत सदस्यों की 2286 सीटें) सीटों के लिए चुनाव होंगे। नामांकन पत्र 5 जुलाई तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।
किस क्षेत्र पंचायत सीटों में कितने नामांकन हुए:
चंपावत क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 27, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 6, ग्राम पंचायत सदस्य: 2
पाटी क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 4, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2, ग्राम पंचायत सदस्य: 0
लोहाघाट क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 7, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 1, ग्राम पंचायत सदस्य: 0
बाराकोट क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 3, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 0, ग्राम पंचायत सदस्य: 0
जिला पंचायत सीट में कितने नामांकन हुए: 1

