पंचायती चुनाव…मौसम से अड़चन हुई तो होगा पुनर्मतदान

पहले चरण में जिन मतदान केंद्रों पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पाएगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को दूसरे चरण में जिन केंद्रों में 28 जुलाई को वोटिंग नहीं हो सकेगी वहां मतदान 30 जुलाई को होगा

देवभूमि टुडे
देहरादून/चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान में महज 2 दिन बाकी है। 24 जुलाई को पहले चरण और 28 जुलाई को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। वहीं मौसम की चुनौती से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों का दावा किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अगर किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो सकेगा, तो आयोग पुनर्मतदान कराएगा। जिन मतदान केंद्रों पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पाएगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को होगा। दूसरे चरण के मतदान केंद्रों में जहां मौसम की वजह से 28 जुलाई को वोटिंग नहीं हो सकेगा, उन केंद्रों में मतदान 30 जुलाई को होगी।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!