


तीन बार आवेदन मांगने और ऑफर आमंत्रण के बाद भी नहीं आया था कोई ठेकेदार
बोतड़ी व वालिक की एक-एक और मंच गांव में शराब की दो दुकानों का था प्रस्ताव
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की नव सृजित चार दुकानें नहीं खुलेंगी। दुकानों को लेने के लिए किसी भी ठेकेदार के नहीं आने और तल्लादेश क्षेत्र में उभरे विरोध की आवाज के बाद इन दुकानों का निरस्त होना तय है। प्रशासन ने इन नव सृजित दुकानों को निरस्त करने का शासन को पत्र भेजा है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि चंपावत जिले में तल्लादेश के मंच में देशी व विदेशी, बोतड़ी में विदेशी और वालिक में देशी शराब की नई दुकानें मंजूर की गई थीं। चारों दुकानों से 17.75 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन इन दुकानों में से कोई भी दुकान नहीं उठी। थकहार कर प्रशासन ने 31 मार्च को इन चारों दुकानों को निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा है। दुकानें निरस्त होने से राजस्व का नुकसान उठाना होगा। चंपावत जिले में 2025-26 में शराब की देशी व विदेशी कुल15 दुकानों से 57 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य है।


