नशे पर प्रहार…स्मैक की उत्तराखंड में सबसे बड़ी खेप हुई बरामद, 1.10 करोड़ की स्मैक संग एक को दबोचा, दूसरा फरार

हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
एक किलो 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बरेली के तस्कर को हरिद्वार से 1.10 करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक संग एक तस्कर को दबोचा गया है। पकड़े गए तस्कर से एक किलो 110 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक की उत्तराखंड की ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र के मंगलौर थाने से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक किलो 110 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। जबकि एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। आरोपी मोहम्मद बिन कासिम निवासी ग्राम खेलम थाना अलीगंज जिला बरेली पुलिस के हत्थे चढ़ा। जबकि वहीं दूसरा आरोपी सलमान पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कासिम ने पूछताछ में बताया कि यह स्मैक बरेली से लाई गई थी। यह स्मैक फरार आरोपी सलमान को दी जानी थी। एसटीएफ को पूछताछ में कई ड्रग्स पैडलरों की जानकारी भी हाथ लगी है। जल्द ही पुलिस ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल टीम को दस हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में इंस्पैक्टर नीरज चौधरी, उप निरीक्षक प्रकाश शाह, विकास रावत, सत्येंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक चिरंजीव सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र पुरी, सुधीर केसला, मनमोहन, कांस्टेबल राकेश, राम चंद्र, दीपक नेगी, गंभीर, अमित और प्रदीप परिहार शामिल थे।

error: Content is protected !!