नशे के खिलाफ… नेपाल सीमा से 1.970 ग्राम चरस और 1.300 ग्राम अफीम बरामद

नेपाली नागरिक हिमाचल बेचने ले जा रहा था मादक पदार्थ
पहले दो माह में पुलिस 50 किलो से अधिक चरस, अफीम और गांजा कर चुकी है बरामद
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। एक नेपाली व्यक्ति को पुलिस और एसएसबी की टीम ने चरस और अफीम के साथ दबोचा है। 27 फरवरी की सुबह चेकिंग के दौरान आरोपी से पिलर संख्या 805/एक में तलाशी के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि यह नेपाली व्यक्ति इन मादक पदार्थों को नेपाल से लेकर हिमाचल प्रदेश बेचता है। इस साल पहले दो महीने में पुलिस 50 किलो से अधिक चरस, अफीम और गांजा बरामद कर चुकी है।
नेपाली के पास से एक किलो 970 ग्राम चरस और एक किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपी बलिराम बाटा मगर उर्फ गुमान बाटा (53) मूल रूप से नेपाल के ढांग जिले का ग्राम रमाना का रहने वाला है। जो इस वक्त हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहता है। आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस की धारा 8/19/20 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!