नशे के खिलाफ जंग…25 ग्राम स्मैक संग बाराकोट से एक युवक गिरफ्तार

लोहाघाट पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई
चंपावत जिले में 2024 में अब तक चरस, अफीम, गांजा, स्मैक सहित 51 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ हो चुकी है बरामद
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले में नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ लगातार जारी है। दो मार्च को चंपावत जिले के मरोडख़ान से दो लोगों को सवा किलो चरस के साथ दबोचा गया। बस दो दिन बाद स्मैक के साथ एक युवक पकड़ा गया। पुलिस और एसओजी (स्पेशल आँपरेशन ग्रुप) ने लोहाघाट क्षेत्र में स्मैक के साथ चार मार्च को एक युवक को दबोचा है।
बाराकोट के पास से लोहाघाट के मीना बाजार निवासी एक बाइक सवार अभिषेक ओली (32) के कब्जे से पुलिस ने 25.95 ग्राम स्मैक बरामद की है। आारोपी के खिलाफ लोहाघाट थाने में एनडीपीएस की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दजज़् किया गया है।लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिह कोरंगा, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम में एएनटीएफ के प्रभारी सोनू सिह बोहरा, नरेश कुमार, संजय जोशी, सुनील कुमार और अशोक वर्मा शामिल थे। चंपावत जिले में 2024 में अब तक 51 किलो से अधिक चरस, अफीम, गांजा, स्मैक सहित विभिन्न मादक पदार्थ बरामद हो चुकी है।

error: Content is protected !!