पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त में मिली कामयाबी
चरस बरामद करने वाली टीम को नकद इनाम देंगे एसपी
जनवरी के पहले तीन सप्ताह में बरामद हो चुकी है 17 किलोग्राम से अधिक चरस
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले से लगी नेपाल सीमा पर चरस की बड़ी खेप के साथ दो नेपाली नागरिकों को पुलिस और एसएसबी की टीम ने दबोचा है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि बनबसा सीमा पर दो नेपालियों के पास से करीब साढ़े छह किलोग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों नेपाली आरोपियों को रविवार शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा। चरस बरामद करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने नकद इनाम से सम्मानित करने का ऐलान किया है।
एसएसबी और पुलिस की संयुक्त रूप से गश्त कर रही टीम ने नेपाल सीमा से गुजर रहे दो लोगों पर संदेह होने पर तलाशी ली और इस चरस को बरामद किया। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि एसएसबी और बनबसा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी ललित पांडे पुलिस के नेतृत्व में शनिवार देर शाम ये कामयाबी मिली है। एसपी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी पुरम बुद्ध (29) और रवींद्र बूढ़ा (28) हैं। दोनों आरोपी नेपाल के कंचनपुर महेंद्रनगर जिले के वार्ड नंबर आठ निवासी बताए गए हैं। बताया गया कि ये चरस ऊंचे दामों पर बेचने के लिए भारत लाई जा रही थी। चरस बरामदगी का जनवरी के पहले तीन हफ्ते में यह तीसरा मामला है। इस दौरान अब तक इस साल 17 किलोग्राम से अधिक चरस पकड़ी जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति।