चंपावत में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी
मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को बढ़ेगी सक्रियता
देवभूमि टूडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपजि ने कहा कि चंपावत को नशामुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। शुक्रवार को पुलिस लाइन में हुई मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की शिनाख्त करने में तेजी लाने के अलावा नशे के खतरे से बचाव के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
एसपी ने पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने, साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरूकता, गौरा शक्ति एप में पंजीकरण करवाने, बाहरी लोग, अजनबी और किराएदारों के अनिवार्य सत्यापन को प्राथमिकता से कराने को कहा गया। नोटिस, वारंट आदि को समय पर तामिल कराने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई के मामले दर्ज करने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन जीडी दर्ज करने, लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने की हिदायत दी। गोष्ठी में सीओ बीसी पंत, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू प्रभारी निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, कोतवाल योगेश उपाध्याय सहित सभी थानों के प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
सम्मानित हुए चार पुलिस कर्मी
चंपावत। दिसंबर माह में उम्दा काम करने वाले चार पुलिस अधिकारी-कर्मियों को सम्मानित किया गया। एसपी अजय गणपति ने बेहतरीन काम करने वाले मेघा बोरा, संजय जोशी, नवल किशोर और हरविंदर सिंह को प्रशस्ति पत्र और नकद इनाम देकर सम्मानित किया। बैठक के बाद अधिकारी-कर्मचारियों की निजी अथवा पारिवारिक समस्याओं की जानकारी लेते हुए समाधान किया गया।