फोटो: साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर मायावती अद्वैत आश्रम के लिए रवाना करते डीएम नवनीत पांडे
शुभम जोशी, प्रदीप जोशी और ऋषभ रावत साइकिलिंग में बने विजेता
युवा दिवस पर चंपावत कलक्ट्रेट से मायावती अद्वैत आश्रम तक हुई 21 किमी की साइकिल रैली… नागरिक कर्तव्यों के पालन की भी शपथ दिलाई गई देवभूमि टूडे चंपावत। आध्यात्मिक मनीषी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) पर आयोजित साइकिल रैली में शुभम जोशी ने सबसे तेज साइकिल चलाई। चंपावत कलक्ट्रेट परिसर से मायावती अद्वैत आश्रम तक 21 किलोमीटर की दूरी को सबसे पहले तय कर शुभम विजेता बनेे। जबकि प्रदीप जोशी और ऋषभ रावत को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पांडे ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवान किया। साइकिल रैली में 20 युवकों ने हिस्सा लिया। रैली रवाना करने से पहले डीएम ने युवाओं के अलावा अधिकारियों-कर्मियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। आम लोगों को चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदाता पहचान पत्र बनवाने, वाहन दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन करने सहित कई बिंदुओं पर जागरूक किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।