दावाग्रि…मशक्कत के बाद काबू हुई जंगल की आग

वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से पाया ईड़ाकोट के जंगल की आग पर काबू
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट ब्लॉक के ईड़ाकोट गांव में चीड़ के जंगल में आग लग गई। आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम एकाएक ईड़ाकोट गांव के पास के जंगल में आग भड़क गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे बड़ा नुकसान बच गया। क्षेत्र के लोगों ने जंगलों में आग लगाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की वन विभाग से मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से जंगलों में आग लगाने वालों की सूचना वन विभाग को देने की अपील की है।

error: Content is protected !!