तल्लादेश में पुलिस और एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित भी किया
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चंपावत/मंच। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने फ्लैग मार्च निकाला। एसएसबी के सहायक कमांडेंट भागीरथ लांबा व तामली थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस व अद्र्धसैन्य बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च तामली, मंच, दुबरजैनल, हरम , सीमिया, नाग, कंडोला, बचकोट, पोलप आदि गांवों में निकाला गया।
लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, भय रहित, बिना किसी प्रलोभन में मतदान करने, किसी भी प्रत्याशी/व्यक्ति द्वारा प्रलोभन दिए जाने और क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थो के वितरण की जानकारी होने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट व पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की गई।

error: Content is protected !!