बीएलओ के काम की जानकारी लेने के अलावा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया देवभूमि टुडे चंपावत। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने लोहाघाट क्षेत्र के सात राजकीय प्राथमिक विद्यालय किमतोली, दुधपोखरा, डुमडई, पुलहिंडोला, धौनीसीलिंग, मजपीपल और गंगनौला मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को परखा। 24 मार्च को निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों में बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ सफाई सहित बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के बीएलओ द्वारा संपादित कार्यों का अवलोकन कर पुनरीक्षण अभियान की जानकारी ली। डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अनेक मतदाताओं से चर्चा करते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आरएन राना, राजस्व उप निरीक्षक मोहित मेहता, नीरज कुमार आदि मौजूद थे।