बृजनगर से आमखर्क तक सड़क नहीं होने से दी थी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सूखीढांग क्षेत्र में बृजगर से आमखर्क तक डेढ़ किलोमीटर तक की सड़क निर्माण की प्रक्रिया में देरी से आहत हो 26 जनवरी से आंदोलन का ऐलान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन ने अब आंदोलन नहीं करने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष और सेनानी रामचंद्र चौड़ाकोटी के पुत्र महेश चौड़ाकोटी ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता के बाद आंदोलन नहीं करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि डीएम नवनीत पांडे की ओर से सड़क निर्माण के लिए प्रभावी पहल की गई है। कार्यदाई एजेंसी ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएम आर्या ने बताया कि विभाग की एक टीम ने बुधवार को मौके पर जाकर सर्वे किया है। साथ ही सड़क की सभी अड़चनों को जल्द से जल्द दूर कर एक साल के भीतर पूरा कराने के प्रयास किए जाएंगे। डेढ़ किलोमीटर की इस सड़क के निर्माण का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन जून 2023 को चंपावत में ऐलान किया था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी।