टनकपुर एनएचपीसी की पावर चैनल में लीकेज वाली जगह का पता चला

शुक्रवार को पावर चैनल खाली करवाएंगे: एसडीएम

देवभूमि टुडे
चंपावत। एनएचपीसी की टनकपुर जल विद्युत परियोजना में सैलानीगोठ नई बस्ती के पास पावर चैनल के लीकेज वाली जगह का पता लग गया है। आठ जगह लीकेज है। इन सभी जगहों पर मरम्मत अगले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगा।
टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि लीकेज वाली जगह मिल गई हैं। एनएचपीसी के विशेषज्ञ गोाखोरों की टीम ने लीकेज खोज लिए हैं। एनएचपीसी शुक्रवार को पावर चैनल को खाली करवाएगा। एक-दो दिन में मरम्मत शुरू हो जाएगी। एनएचपीसी की टनकपुर जल विद्युत परियोजा के महाप्रबंधक राजिल व्यास का कहना है कि किसी तरह के खतरे की बात नहीं है। एनएचपीसी की पावर चैनल में सैलानीगोठ नई बस्ती के पास बुधवार सुबह से लीकेज शुरू हुआ था। यद्यपि लीकेज मामूली गति से था, लेकिन नई बस्ती के ग्रामीण दहशत में थे। बहरहाल अब लीकेज मिलने से रिसाव को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।

error: Content is protected !!