टनकपुर एनएचपीसी की पावर चैनल में लीकेज, दहशत में नई बस्ती के ग्रामीण


खतरे की बात नहीं, पांच लीटर प्रति सेकेंड है लीकेज: एसडीएम
एनएचपीसी के जीएम सहित उच्च अधिकारी लीकेज बंद करने में जुटे
एनएचपीसी ने विशेषज्ञ गोताखोरों की टीम बुलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। एनएचपीसी की टनकपुर जल विद्युत परियोजना में सैलानीगोठ नई बस्ती के पास पावर चैनल से लीकेज हो रहा है। लीकेज से बस्ती के ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने लीकेज को तुरंत काबू करने की मांग की है। वहीं टनकपुर तहसील प्रशासन का कहना है कि एनएचपीसी लीकेज से निपटने की सभी व्यवस्था कर रहा है। पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है। लीकेज की गति कम होने से कोई खतरा नहीं है। प्रशासन का एनएचपीसी से पूरा समन्वय बना हुआ है।
शारदा नदी पर निर्मित120 मेगावाट क्षमता की टनकपुर जल विद्युत परियोजना का निर्माण वर्ष 1992 में हुआ था। इस परियोजना से उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और दिल्ली को बिजली आपूर्ति की जाती है। 6.387 किमोमीटर लंबी पावर चैनल है। बुधवार को टनकपुर से पांच किलोमीटर दूर सैलानीगोठ ग्राम पंचायत के नई बस्ती क्षेत्र के लोग एनएचपीसी की पावर चैनल से लीकेज देख सकते में आ गए। तुरंत ही एनएचपीसी के महाप्रबंधक राजिल व्यास सहित परियोजना के कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच निगरानी और लीकेज की रोकथाम में जुट गए।
टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि लीकेज चार से पांच लीटर प्रति सेकेंड की गति से है, इसलिए किसी तरह की खतरे की बात नहीं है। एनएचपीसी ने लीकेज को जानने के लिए विशेषज्ञ गोताखोरों की टीम बुला ली गई है। बृहस्पतिवार से लीकेज की रोकथाम का काम शुरू हो जाएगा। एसडीएम का कहना है कि फिलहाल किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। अगर जरूरत पड़ेगी, तो पावर चैनल बंद कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!