जनता मिलन कार्यक्रम…समस्याओं का तत्काल हल करें अफसर

चंपावत के DM मनीष कुमार ने कई समस्याओं का मौके पर किया समाधान
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने कहा कि जन सुनवाई कोई खानापूरी नहीं है, बल्कि लोगों की दिक्कतों को दूर करने का प्रभावी मंच है। 7 जुलाई को कलक्ट्रेट में जनता मिलन कार्यक्रम में उन्होंने यहां आने वाली समस्याओं और शिकायतों का असरकारक और समयबद्ध समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। नागरिकों ने भूमि विवाद, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, नाली सुधार, मतदाता सूची में कुछ नामों का दोहराव, आधार कार्ड में सुधार, पशुपालन, समाज कल्याण, शिक्षा आदि से जुड़े विषयों पर शिकायतें एवं सुझाव प्राप्त हुए। जिन पर DM ने त्वरित संज्ञान लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। कई समस्याओं का मौके पर भी समाधान किया गया। दूसरे सप्ताह सोमवार को हुए जनता मिलन कार्यक्रम में ADM जयवर्धन शर्मा, CO शिवराज सिंह राणा, CDO डॉ. जीएस खाती, CMO डॉ. देवेश चौहान, CVO डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, DDO दिनेश सिंह दिगारी, PWD के EE मोहन चंद्र पलड़िया, लोहाघाट के EE हितेश कांडपाल, DDMO पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
प्रमुख समस्याएं व शिकायतें: खर्ककार्की की एक महिला ने भूमि विवाद का समाधान, बनगांव के एक गांव से नौले तक कंक्रीट मार्ग निर्माण, बिसराड़ी के एक व्यक्ति ने सड़क, नाली, सीसी मार्ग, स्ट्रीट लाइट और वन विभाग से संबंधी समस्याएं उठाई, ढुंगाजोशी की गोशाला की मरम्मत, चंपावत में एक व्यक्ति ते PMGSY योजना के अंतर्गत भूमि विवाद एवं गलत सड़क काटने की शिकायत, जीजीआईसी की छात्राओं की सुरक्षा के उपाय, सेदोलाबोरा रौखेत में एप्पल मिशन एवं सेवा बागवानी के तहत प्रोत्साहन देने, चौड़ाकोट की जीवंती मौनी ने माता-पिता की मौत के बाद आर्थिक मदद व SBI से लिए गए 80 हजार के कर्ज को माफ करने, कलीगांव की एक महिला ने भूमि पर अवैध कब्जे करने, गुर्जीला पाली के एक व्यक्ति ने बेली ब्रिज से पाली GIC तक सड़क निर्माण करने, राकड़ी फुलारा में बिजली समस्या, गोरलचौड़ में नाली निर्माण, नशा उन्मूलन अभियान को और अधिक सशक्त बनाने, आधार कार्ड में सुधार, सुरक्षा दीवार टूटने, मतदाता सूची से दोहरी प्रविष्टि हटाने, बरदाखान-बिसराड़ी मार्ग के डामरीकरण की मांग आदि।

error: Content is protected !!