चंपावत जिले में पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू
चंपावत स्टेशन रोड पर स्थित पोलियो बूथ पर कार्यक्रम का शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया है। तीन मार्च को चंपावत स्टेशन रोड पर स्थित पोलियो बूथ पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने दीप प्रज्वलित करने के बाद एक शिशु को पोलियो की खुराक पिला कार्यक्रम का शुभारंभर किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल में बताया कि चंपावत जिले में पांच साल तक के 24990 (टनकपुर-बनबसा में 7202, चंपावत में 6144, लोहाघाट में 6398, पाटी में 3463 और बाराकोट में 1783) शिशुओं को 270 बूथों पर पोलिया की खुराक पिलाई जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में चार व पांच मार्च को घर-घर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जबकि मैदानी क्षेत्रों में चार मार्च से नौ मार्च तक घर-घर जाकर शिशुओं को पोलियो का सेवन कराया जाएगा। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश पांडे सहित कई लोग मौजूद थे।