

चंपावत के नरसिंह डांडा से 68 पेटी और टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास से 49 पव्वै बरामद हुए
आचार संहिता लागू होने के बाद से अल्मोड़ा संसदीय सीट में शराब की सबसे अधिक बरामदगी
देवभूमि टुडे
चंंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले में पुलिस ने शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। दो अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 69 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से अल्मोड़ा संसदीय सीट में शराब की सबसे अधिक बरामदगी है।
चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि चंपावत से 17 किलोमीटर दूर नरसिंह डांडा में बुधवार देर शाम को 68 पेटी अवैध शराब के साथ एक दुकानदार को दबोचा गया। बरामद शराब में 67 पेटी देशी और एक पेटी अंग्रेजी शराब थी। पुलिस ने आरोपी राकेश खर्कवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बीसी आर्या, निर्मल लटवाल, प्रदीप जोशी, हेड कॉस्टेबल भुवन वर्मा, संदीप पुंडीर, देवेंद्र राणा, किशोर सिंह शामिल थे।
वहीं टनकपुर में रेलवे स्टेशन के पास से लाल इमली पड़ाव निवासी पंकज के पास से पुलिस ने 49 पव्वै देशी शराब पकड़ी है। पुलिस टीम में हेड कॉस्टेबल एजाज अहमद, नासिर हुसैन, शाकिर अली शामिल थे।
The ad is displayed on the page
current post: चंपावत जिले में शराब का जखीरा बरामद, दो आरोपी दबोचे, ID: 14579
Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)
Find solutions in the manual
