बाराकोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन
मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर नाराज हैं कार्यकत्री
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन फिलहाल थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं। 19 फरवरी से हड़ताल कर रहीं कर्मियों ने बाराकोट विकासखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मांगों के समर्थन में चंपावत जिले के सभी 681 केंद्रों में ताले लटके होने से कामकाज प्रभावित है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा के दिशा निर्देशन और बाराकोट ब्लॉक की अध्यक्ष दमयंती वर्मा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर पर कार्य बहिष्कार जारी रखा। उन्होंने तहसील कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने 18 हजार रुपये न्यूनतम मानदेय, वरिष्ठता के आधार पर मानदेय बढ़ाने, सेवानिवृत्त होने के बाद दो लाख रुपये देने, अच्छी क्वालिटी का मोबाइल फोन, टेकहोम राशन के ढुलान की राशि, अन्य विभागों की ओर से बुलाने पर टीए-डीए देने सहित कई मांगें उठाई गई। संगठन ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में सीता देवी, रेनू अधिकारी, आशा देवी, हेमा जोशी, लीला जोशी, दुर्गा बिष्ट, लक्ष्मी देवी, गोदावरी देवी, योगिता जोशी, नीरु जोशी, गंगा माहरा, हंसी जोशी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी।