WATER CRISIS गर्मी शुरू नहीं… पेयजल किल्लत शुरू

लोहाघाट में खाली बर्तन संग व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
तीसरे दिन मिल रहा महज 20 मिनट पानी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। गर्मी शुरू होने से पहले ही लोहाघाट में पानी की किल्लत बढ़ गई है। यहां के व्यापारियों ने पेयजल की किल्लत को लेकर खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
16 मार्च को शैलेंद्र राय के नेतृत्व में एकता चौक के व्यापारियों ने पेयजल किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार घोषणाएं तो लंबी चौड़ी करते हैं, लेकिन वर्षों से चली आ रही लोहाघाट में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रही है। नागरिकों का कहना था कि जल संस्थान नियमित पानी देने में नाकाम हो गया है। लोगों ने कहा कि जल संस्थान जल मूल्य तो सालभर का लेता है, लेकिन पानी क्यों नहीं देता है? इस वक्त लोगों को तीसरे दिन पानी मिल रहा है और वह भी महज 20 मिनट। नागरिकों ने जल संस्थान से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है। सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था टैंकरों के जरिए की जाएगी। इसके लिए टैंडर प्रक्रिया हो चुकी है। प्रदर्शन करने वालों मेें आशु वर्मा, सतीश गड़कोटी, दीपक देव, कमल माहराना, सचिन चतुवेर्दी, जफर सिद्दकी, हिमांशु वर्मा, नवीन जोशी, विशाल वर्मा, सुहेल कुरेशी, मुकेश वर्मा, अनीस सिद्दकी, सोनू अहमद, सोनू वर्मा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!