रूड़की के पनियाला गांव में दो पक्षों में जमकर चले धारदार हथियार
देवभूमि टुडे
चंपावत/हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रुड़की में मामूली विवाद को लेकर हुए दो पक्षों के बीच के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। धारदार हथियार के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। विवाद की पृष्ठभूमि में पुरानी रंजिश को भी कारण माना जा रहा है।
तीन दिन पहले दोनों पक्षों के बीच में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। तब मामला शांत हो गया था, पुलिस के मुताबिक 17 मार्च की देर रात रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला गांव में दो पक्षों की पुरानी रंजिश सामने आई है। रविवार को क्रिकेट के इसी विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में हुई कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जख्मी लोगों को सिविल अस्पताल रुड़की ले गई। जहां एक युवक सद्दाम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह चोटिल कुछ जख्मी लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी गोविंद कुमार के मुताबिक दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई है।