क्राइम कंट्रोल… साइबर ठगों से वापस दिलाए 85 हजार रुपये


टनकपुर में तीन अलग-अलग मामलों में साइबर सेल को मिली कामयाब
देवभूमि टूडे
टनकपुर (चंपावत)। पुलिस के साइबर सेल ने तीन व्यक्तियों की कुल 85 हजार रुपये की राशि साइबर ठगों से वापस दिलाई। ठगों ने तीन लोगों से कुछ समय पहले 85 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। एसपी अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर पुलिस की साइबर सेल ने यूपीआई और बैंक के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर निकाली गई राशि वापस शिकायतकर्ताओं के खातों में डलवा दी।
टनकपुर के विजय कुमार से किसी शख्स ने खुद को कथित रूप से सेना का अधिकारी बता 60 हजार रुपये ठग लिए। दूसरे मामले में टनकपुर के तरवेज से ऑनलाइन सामान बेचने के नाम पर खाते से 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। जबकि तीसरे मामले में टनकपुर के दीपक खत्री से सटरिंग का सामान देने के नाम पर दस हजार रुपये ठगों ने हड़प लिए। साइबर सेल की टीम में बिहारी लाल और रितेश बोहरा शामिल थे। पुलिस ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का बेहद सतर्कता से उपयोग करने और सावधानी बरतने की लोगों से अपील की है।

error: Content is protected !!