क्रशर स्वामियों की मनमानी… नहीं दे रहे तय रेट

टनकपुर की मां शारदा खनन यूनियन का आरोप
25 फरवरी तक निर्धारित दर 56 रुपये क्विंटल पर खरीद नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के कई क्रशर मनमानी पर उतारू हैं। पहले तय की गई खरीद दर पर खनन सामग्री नहीं ले रहे हैं। इससे नाराज खनन कारोबारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दे मामला नहीं सुलझने पर 26 फरवरी से आंदोलन का एलान किया है।
टनकपुर की मां शारदा खनन यूनियन का आरोप है कि क्षेत्र के क्रशर पहले से निर्धारित 56 रुपये क्विंटल खनन सामग्री खरीदने से इनकार कर रहे हैं। उनकी ओर से ये दर 50 रुपये की गई है, इस दर पर खनन कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। दाम को लेकर उपजे विवाद से खनन कारोबारियों ने नौ फरवरी से खनन बंद कर दिया है। खनन कारोबारियों का कहना है कि खनन के काम से दो हजार से लोग प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से जुड़े हैं। रविवार तक कीमत विवाद नहीं सुलझने पर 26 फरवरी से क्रशर स्वामियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन में यूनियन के अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर, नसीब हुसैन, सतीश कुमार, दीवान ङ्क्षसह महर, संजय मिश्रा, शेर अली आदि के हस्ताक्षर हैं।
उधर एसडीएम आकाश जोशी का कहना है कि मूल्य निर्धारण को लेकर प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है। मूल्य निर्धारण मांग-पूर्ति पर आधारित है। लेकिन खनन कारोबारियों की आपत्ति को देखते हुए डीएलएम (खनन) से गतिरोध खत्म करने के लिए कदम उठाने को कहा गया है।

error: Content is protected !!