

टनकपुर नायकगोठ निवासी शांति देवी की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सामान लेने मिलिट्री कैंटीन जा रही थी महिला
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के निकट एक महिला की कार की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक टनकपुर के नायकगोठ निवासी 66 वर्षीय शांति देवी पत्नी चंचल सिंह 19 मई की सुबह कैंटीन का सामान लेने जा रही थी।सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के नजदीक बस से उतरते वक्त सड़क क्रॉस करते वक्त अचानक कार की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई थी। जख्मी महिला को इलाज के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल ल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। हायर सेंटर ले जाते वक्त शांति देवी ने खटीमा के निकट दम तोड़ दिया। पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक कार चालक के खिलाफ परिजनों ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।


