बिशुंग क्षेत्र के चौड़ाढेक में दो कुत्तों के झगड़े के दौरान मारी गोली
लोहाघाट पुलिस ने गोली मारने वाले के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, लाइसेंसी बंदूक के स्वामी पर भी होगी कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के पास बिशुंग क्षेत्र के चौड़ाढेक में कुत्ते को गोली मारने का मामला सामने आया है। आरोपी की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक चौड़ाढेक क्षेत्र में दो कुत्ते आपस में झगड़ रहे थे। आरोप है कि कुत्तों को शांत करवाने के चलते विमल सिंह ने सूरज सिंह के कुत्ते पर गोली चला दी। पुलिस ने मौके पर जाकर खेत में मृत कुत्ते को बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया और शव कुत्ते के मालिक सूरज सिंह ढेक को सौंपा। गोली मारने वाले विमल सिंह निवासी चौड़ाढेक के पास से सिंगल बैरल 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक भी कब्जे में ली गई है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा के मुताबिक बंदूक का लाइसेंस आरोपी विमल के भाई निर्मल सिंह के नाम पर है। एसओ ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते को गोली मारने वाले विमल के खिलाफ आईपीसी की धारा 428, 3/57 आयुध अधिनियम और 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले के भाई पर भी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि दो कुत्ते आपस में झगड़ रहे थे। उनको शांत करवाने के चलते विमल सिंह ने सूरज सिंह के कुत्ते पर गोली चला दी। मामले की जांच एसएसआई धर्मेंद्र प्रसाद करेंगे।