काम को मिला सम्मान… राहुल, दीपक, कुंदन व सूरज को मिला इनाम

तल्लादेश के चार युवकों को एसपी अजय गणपति ने दिए दस-दस हजार रुपये का चेक

सात सितंबर 2023 की रात हरम से रमैला जा रही जीप हादसे के घायलों को बचाने में निभाई थी अहम भूमिका
गुड सेमेरिटन्स स्कीम के अंतर्गत हर युवा को मिले दस-दस हजार रुपये
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा के करीब तल्लादेश क्षेत्र में सात सितंबर 2023 की रात हुए मैक्स जीप हादसे में वक्त पर मदद और राहत कर घायलों की जिंदगी बचाने वाले चार ग्रामीणों का आठ फरवरी को यहां पुलिस लाइन में सम्मान हुआ। प्रदेश सरकार की गुड सेमेरिटन्स स्कीम के अंतर्गत इन चारों को दस-दस हजार रुपये दिए गए। तीन फरवरी को देहरादून में हुए सम्मान समारोह में इन चारों युवकों के नहीं जाने से उन्हें बृहस्पतिवार को यहां पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति कुंभार ने सम्मानित किया और ये चेक भेंट किए।
पिछले साल सात सितंबर की रात तल्लादेश के हरम से रमैला जा रही मैक्स जीप (यूके 03 टीए/0797) ठेलाकोट में 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। जीप में चालक सहित सवार चार लोगों में से दो रमैला निवासी मान सिंह और कलावती देवी घायल हो गई थी। दस किलोमीटर दूर तामली थाने से पुलिस के पहुंचने से पूर्व इन युवाओं ने घायलों को खाई से निकाला। आपात सेवा 108 की एंबुलेंस को कॉल कर वक्त पर अस्पताल पहुंंचाने में मदद की। जिससे दोनों घायलों की जिंदगी बचाने में मदद मिली। वक्त पर की मदद करने वाले मंच गांव के राहुल महर, दीपक महर व कुंदन सिंह और हरम के सूरज सिंह को दस-दस हजार रुपये के चेक देकर पुरस्कृत किया गया। एसपी ने चारों युवाओं के काम की सराहना कर पीठ थपथपाई।


error: Content is protected !!