नेपाल सीमा से लगे बनबसा का मामला
पति से मनमुटाव के चलते 17 नवंबर 2023 से बताए बगैर घर से गायब हो गई थी महिल
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। नवंबर से गुमशुदा एक विवाहित महिला को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह महिला के नवंबर 2023 से गायब होने की शिकायत उसके देवर ने बनबसा थाने में दर्ज कराई थी।
नेपाल सीमा से लगी शारदा बैराज चौकी बनबसा के प्रभारी ललित पांडे ने बताया कि पिछले साल 17 नवंबर को पत्नी के गायब होने की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 365 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बनबसा पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गुमशुदा महिला को दिल्ली के निहालविहार क्षेत्र थाने से सुरक्षित बरामद कर लिया। महिला का देवर नवीन कुमार और पति मनोज कुमार दिल्ली में ही किराए में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ तलाक को लेकर काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। जिस कारण महिला अपने पति और परिवार संग नहीं रहना चाहती थी। इस कारण वह 17 नवंबर को बनबसा से किसी को बताए बगैर दिलली में ही अन्य जगह किराए में रहने लगी थी। पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने भविष्य में एक दूसरे से न्यायालय से तलाक लेने की बात स्वीकार की है। प्रभारी ललित पांडे के नेतृत्व वाली टीम में शीला, जगदीश कन्याल, गिरीश भट्ट और विनोद जोशी शामिल थे।