ऑनलाइन नहीं बन रहे एमएसटी पास

एक सप्ताह से सॉफ्टवेयर में आई है खामी
इस वक्त सिर्फ रोडवेज स्टेशनों से ही बन रहे हैं पास
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। रोडवेज के एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) पास पिछले करीब एक सप्ताह से ऑनलाइन नहीं बन पा रहे हैं। इससे इस योजना के यात्रियों को दुश्वारी हो रही है। इस वक्त सिर्फ रोडवेज के स्टेशन में जाकर ही एमएसटी बनाई जा सकती है।
दो डिपो वाले चंपावत जिले के टनकपुर में रोडवेज का क्षेत्रीय कार्यालय भी है। जबकि टनकपुर और लोहाघाट के अलावा पिथौरागढ़ में रोडवेज का डिपो है। पहाड़ी क्षेत्र ही नहीं टनकपुर में भी आवाजाही के लिए मुख्य निर्भरता रोडवेज बसों पर है। रोडवेज से नियमित सफर करने वाले एमएसटी पास बनवाते हैं। यह पास किराये की सामान्य दर से करीब 40 प्रतिशत तक कम होती है। लेकिन बीते एक सप्ताह से ये एमएसटी पास ऑनलाइन नहीं बन पा रहे हैं। इस वक्त ये एमएसटी पास सिर्फ ऑफ लाइन तरीके से ही बन रहे हैं। इसके लिए यात्रियों को रोडवेज स्टेशन जाना जरूरी है। इससे यात्री ना तो घर बैठे ये पास बना सकता है और नहीं अवकाश के दिनों में स्टेशन में ये सुविधा है।
रोडवेज के टनकपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक बनवाल का कहना है कि सॉफ्टवेयर में खामी की वजह से एमएसटी पास ऑनलाइन नहीं बन पा रहे हैं। इस श्रेणी के यात्री फिलहाल बस स्टेशन में जाकर इस पास को बनवा सकते हैं। यहां 128 एमएसटी धारक हैं। एमएसटी से कोई यात्री एक ही रूट पर एक महीने तक यात्रा कर सकता है। और इसका किराया सामान्य किराये से करीब 40 प्रतिशत तक सस्ता होता है।

error: Content is protected !!